UP School Closed due to Kanwar Yatra: यूपी के इन जिलों में 8 दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, कांवड़ यात्रा के चलते लिया फैसला
UP hapur, muzaffarnagar, meerut School Closed due to Kanwar Yatra 2024: सावन के महीने में भगवान शंकर को समर्पित पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है। इस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
UP Hapur School Closed due to Kanwar Yatra
UP Hapur, muzaffarnagar, meerut School Closed due to Kanwar Yatra 2024: सावन के महीने में भगवान शंकर को समर्पित पवित्र कांवड़ यात्रा जारी है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है, जिसके मद्देनजर जिले के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर लंबी लाइन लगी होती है। कांवड़ यात्रा शुरू होते ही हर रोज हजारों की संख्या में कांवड़िये शहर होते हुए भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए निकल रहे है। सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से कई जिलों में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
मुजफ्फरनगर जिले में स्कूल बंद
कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे।
मेरठ में 2 अगस्त तक स्कूल बंद
मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी स्कूल और कॉलेज को 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्कूल और कॉलेज बंद को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि यदि कोई भी स्कूल और कॉलेज आदेश के बाद भी खुला पाया तो उर पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ में भी 2 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited