UP School closed: 28 और 29 अक्टूबर में यूपी के 35 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह

UP School closed due to U P PET 2023: उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 28 और 29 अक्टूबर को UP PET 2023 आयोजित कर रही है। ऐसे में इस दिन शैक्षणिक संस्थानों को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

UP School Closed due to UP PET 2023

UP School Closed due to UP PET 2023

UP School closed due to U P PET 2023: उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 28 और 29 अक्टूबर को UP PET 2023 आयोजित कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस दिन शैक्षणिक संस्थानों को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने और छुट्टी रखने का निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने विभिन्न राज्य शिक्षा विभागों को संबोधित एक पत्र में संबंधित अधिकारियों से इन जिलों में कॉलेजों, स्कूलों और अन्य संस्थानों को इन दिनों में कोई परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश देने को कहा है।

इस वजह से लिया गया फैसला

यूपी गवर्नमेंट ने प्रदेश के 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। इस दिन यूपी एसएसएससी की पीईटी परीक्षा की वजह से बड़ी संख्या में कैंडिडेट परीक्षा देने आएंगे और जाम की वजह से स्कूली बच्चों को भी समस्या हो सकती है। स्कूल बंद रहने से परीक्षा के आयोजन में आसानी होगी। ये छुटि्टयां भी उन्हीं शहरों में रहेगी जहां के स्कूलों में पीईटी का आयोजन किया जा रहा है।

कब आयोजित होगी पीईटी परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है। UPSSSC की ओर से जल्द ही PET admit card ऑफिशियल वेबासइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited