UP School closed due to UPSSSC PET: 28 और 29 को यूपी के 35 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें कहां-कहां होगी पीईटी

UP School Closed on 28 and 29 october due to UPSSSC PET 2023 Exam: उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित UP PET 2023 परीक्षा के चलते समस्त शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने एवं कोई भी अन्य परीक्षा का आयोजन नहीं करने का आदेश जारी किया गया है।

UP School Closed in 35 districts on 28 and 29 october due to UPSSSC PET 2023

UP School Closed on 28 and 29 october due to UPSSSC PET 2023 Exam: उत्तर प्रदेश में यूपी पीईटी (UP PET 2023) की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को समस्त शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने एवं कोई भी अन्य परीक्षा का आयोजन नहीं करने का आदेश जारी किया गया है।

UPSSSC PET 2023 Exam Admit Card

अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने विभिन्न राज्य शिक्षा विभागों को संबोधित एक पत्र में संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस दिन शैक्षणिक संस्थानों को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने और छुट्टी रखने का निर्देश दिया गया है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed