UP School Closed: यूपी के इन दो जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, AMU में भी आज छुट्टी

UP School, College, AMU Aligarh Closed in Aligarh and Hathras: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को हाथरस और अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह हाथरस में नारी वंदन सम्मेलन करने के बाद अलीगढ़ में अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस वजह से इन दोनों जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

UP School Closed in Aligarh and Hathras

UP School Closed in Aligarh and Hathras due to CM Yogi adityanath Visit: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी 19 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, हाथरस और अलीगढ़ जनपद में आज स्कूल बंद रहेंगे। दोनों जिलों में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार, हाथरस और अलीगढ़ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित सभाओं के चलते आज बंद रहेंगे स्कूल। मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर 19 अक्तूबर को हाथरस जिले और अलीगढ़ महानगर के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी आज छुट्टी (AMU Holiday List)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सहायक जनसंपर्क अधिकारी जीशान अहमद ने बताया कि एएमयू के सभी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक आवागमन होगा, जिसके चलते जाम की स्थिति बन सकती है। इस स्थिति के चलते स्कूली बच्चों को समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे सीएम योगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को हाथरस और अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह हाथरस में नारी वंदन सम्मेलन करने के बाद अलीगढ़ में अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस वजह से इन दोनों जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed