UP School Closed News: निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 11 को, गाजियाबाद-मेरठ सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
UP School Closed News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में कानपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद समेत कुल 38 ज़िलों में वोटिंग होगी। इस वजह से यूपी के इन जिलों में 11 मई को स्कूल बंद रहेंगे।
UP School closed due to Nikay Chunav 2023
UP School Closed News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में कानपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद समेत कुल 38 ज़िलों में वोटिंग होगी। इन जिलों के मतदाता अपना मेयर, पालिका अध्यक्ष, सभासद और पार्षद चुनने के लिए वोट देंगे। ऐसे में चुनाव का असर स्कूलों पर भी पड़ना तय है। अभिभावक जानना चाहते हैं कि मतदान वाले दिन यानी 11 मई को क्या स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे? आपको बता दें कि यूपी के जिन जिलों में 11 मई मतदान होना है, वहां स्कूल बंद रहेंगे।
गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने दिए निर्देश Ghaziabad School Closed
गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। चुनाव के चलते 11 मई को जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने स्कूली बसों को चुनाव के लिए लिया है, वहीं कई स्कूलों में मतदान सेंटर बने हैं। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।
बुलंदशहर में 11 मई को अवकाश Bulandshahar School Closed
जिला बुलंदशहर में द्वितीय चरण यानी 11 मई को नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। जिनको पूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर बीके शर्मा ने जिला बुलंदशहर के सभी स्कूलों व कॉलेजों का 10 व 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
हाथरस में भी जारी हुआ आदेश Hathras School closed
हाथरस जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के चलते 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीआईओएस रितु गोयल ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 11 मई को मतदान के दिन अवकाश रखा जाए।
11 मई को इन जिलों में मतदान
दूसरे चरण में यूपी के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर में चुनाव होने हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिलों में वोट पड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited