UP School Closed: वेस्ट यूपी के इन जिलों में आज स्कूल बंद, जानें क्यों लिया गया फैसला

UP School Closed in Hapur and Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी 17 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जानें किन किन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल।

UP School Closed Today

UP School Closed in Hapur and Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी 17 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर और हापुड़ जनपद में आज स्कूल बंद रहेंगे। दोनों जिलों में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार, बुलंदशहर और हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित सभाओं के चलते आज बंद रहेंगे स्कूल।

आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक आवागमन होगा, जिसके चलते जाम की स्थिति बन सकती है। इस स्थिति के चलते स्कूली बच्चों को समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

UP School Closed

बता दें कि महिलाओं और दलितों के बीच भाजपा का जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी की ओर से चलाई जा रही मुहिम को धार देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री बुलंदशहर और हापुड़ में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन और एक दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी।

End Of Feed