UP School CLosed In Mahakumbh 2025: क्या महाकुंभ में बंद रहेंगे यूपी के स्कूल? स्टूडेंट्स एक क्लिक पर जानें
UP School Closed In Mahakumbh 2025, Winter Vacation Extention In UP: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या महाकुंभ के अवसर पर यूपी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर और अयोध्या के स्कूल (UP School Closed In Mahakumbh) बंद रहेंगे।
UP School Closed In Mahakumbh 2025: क्या महाकुंभ के अवसर पर बंद रहेंगे यूपी के स्कूल
UP School Closed In Mahakumbh 2025, Winter Vacation Extention In UP: इस बार महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर (UP School Closed In Mahakumbh) ली है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक (Prayagraj School Closed In Mahakumbh) चलेगा। इसके लिए दूर दूर से श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने के (Winter Vacation Extention In UP) लिए आंगे। इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या महाकुंभ के अवसर पर यूपी के स्कूल बंद रहेंगे। फिलहाल अभी लगातार तापमान में गिरावट के चलते उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं। वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि क्या महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर और अयोध्या के स्कूल बंद रहेंगे।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज
बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रयागराज में साधु संतों और अखाड़ों का लगातार संगम तट पर आना जारी है। साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण कल्पवास के लिए पहुंच रहे हैं।
UP School Closed In Mahakumbh: क्या महाकुंभ के चलते बंद रहेंगे यूपी के स्कूल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाकुंभ के चलते यूपी के स्कूल में छुट्टी नहीं होगी, क्योंकि इसे छात्रों का काफी नुकसान होगा। हालांकि प्रयागराज में एक दो दिन के लिए स्कूल बंद किए जा सकते हैं। हालांकि इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल प्रदेश के लगभग सभी स्कूल 15 जनवरी से खुल जाएंगे।
UP School Closed In Mahakumbh: प्रशासनिक बैठक जारी
योगी सरकार महाकुंभ 2025 के सफलतापूर्व आयोजन के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए प्राशासनिक और राज्य स्तर की तैयारी की लगातार समीक्षा की जा रही है। किसी भी श्रद्धालु व साधु संतों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
SSC MTS, Havaldar Result 2024: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
RSMSSB CHO 2022 Final Result OUT: राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CTET Result December 2024: घोषित हुए सीटेट परीक्षा के परिणाम, ctet.nic.in पर ऐसे करें चेक
JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय ने जारी किया एडमिट कार्ड, देखें परीक्षा का शिड्यूल
World Hindi Day 2025 Date, Theme: कब मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, जानें क्या है इस साल की थीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited