UP School Closed Update: ठंड का कहर! क्या नोएडा गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, विंटर वेकेशन कब तक

UP School Close News in Noida and Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में 16 और 17 जनवरी को तो बच्चों की छुट्टियां घोषित पहले ही की जा चुकी है। ठंड का कहर देखते हुए फिर से एक बार छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसपर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के विद्यालय में अवकाश 2 दिन बढ़ा दिया गया था।

Noida School

नोएडा स्कूल बंद

UP School Closed Update in Noida and Ghaziabad: ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में 16 और 17 जनवरी को तो बच्चों की छुट्टियां घोषित पहले ही की जा चुकी है। ठंड का कहर देखते हुए फिर से एक बार छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसपर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के विद्यालय में अवकाश 2 दिन बढ़ा दिया गया था। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार को बंद कर दिया गया था।

Noida School Winter Vacation: नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

नोएडा समेत पूरे गौतमबुध नगर जिले के सभी स्कूलों में 8वीं तक के स्कूल दो दिन बंद थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि खराब मौसम और ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल 16 जनवरी और 17 जनवरी बंद रहेंगे। यहां 18 जनवरी को शनिवार और 19 जनवरी रविवार को भी स्कूल बंद रह सकते हैं।

UP School Opening Date: कब खुलेगें स्कूल?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। 18 जनवरी को 19 जनवरी को रविवार होने की वजह से अभी विद्यालय 20 जनवरी को सीधे खुलेंगे। जबकि कक्षा 9 से लेकर 12 तक की विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगे छुट्टियों को लेकर डीएम के माध्यम से बृहस्पतिवार को आदेश घोषित किया गया था जिसके अनुसार जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था नहीं है। उनका संचालन सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited