UP School Closed Update: ठंड का कहर! क्या नोएडा गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, विंटर वेकेशन कब तक

UP School Close News in Noida and Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में 16 और 17 जनवरी को तो बच्चों की छुट्टियां घोषित पहले ही की जा चुकी है। ठंड का कहर देखते हुए फिर से एक बार छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसपर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के विद्यालय में अवकाश 2 दिन बढ़ा दिया गया था।

नोएडा स्कूल बंद

UP School Closed Update in Noida and Ghaziabad: ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में 16 और 17 जनवरी को तो बच्चों की छुट्टियां घोषित पहले ही की जा चुकी है। ठंड का कहर देखते हुए फिर से एक बार छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसपर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के विद्यालय में अवकाश 2 दिन बढ़ा दिया गया था। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण प्रदेश के सभी जिलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों में गुरुवार और शुक्रवार को बंद कर दिया गया था।

Noida School Winter Vacation: नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां

नोएडा समेत पूरे गौतमबुध नगर जिले के सभी स्कूलों में 8वीं तक के स्कूल दो दिन बंद थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि खराब मौसम और ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूल 16 जनवरी और 17 जनवरी बंद रहेंगे। यहां 18 जनवरी को शनिवार और 19 जनवरी रविवार को भी स्कूल बंद रह सकते हैं।

End Of Feed