UP School Closed: यूपी में सर्दी का सितम, बरेली सहित इन जिलों में बढ़ाई गई विंटर वेकेशन

Up School Closed News New Winter Vacation Extended: यूपी के कई जिलों में भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से यूपी के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे।

Winter Vacation Extended in UP

UP School Closed News New Winter Vacation Extended: यूपी के कई जिलों में भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से यूपी के अधिकांश जिले कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड है तो वहीं कोहरे का प्रकोप भी लोग झेल रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। कई जिलों में जिलाधिकारियों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बुधवार को कानपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारियों ने जारी कर दिया।

Winter Vacation In Prayagraj

प्रयागराज में ठंड, शीतलहर और कोहरे के प्रकोप के कारण सभी स्‍कूलों में 20 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद 21 जनवरी को रविवार के कारण अवकाश रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते पूरे प्रदेश में अवकाश रहेगा।बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है। अब स्‍कूल 23 जनवरी को खुल सकेंगे।

बरेली में विंटर वेकेशन

बरेली में डीएम के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। बीएसए ने बुधवार शाम यह आदेश जारी किया। कड़ाके की ठंड के चलते पहले से ही स्कूलों में अवकाश चल रहा है। बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर छुट्टी रही। अब सर्दी के चलते 18 व 19 जनवरी को भी अवकाश रहेगा।

End Of Feed