UP School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

UP School Closed News Today in Hindi, Lucknow School Closed: लखनऊ के जाने माने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन हो गया है। ऐसे में कल लखनऊ के कुछ स्कूल बंद रहेंगे।

Lucknow School Closed

UP School Closed News Today in Hindi, Lucknow School Closed: दुनिया के सबसे बड़े स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन (CMS Founder Jagdish Gandhi Death) हो गया है। वह कार्डियक अरेस्ट रेस्पिरेटरी सिस्टम में दिक्कत के चलते पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। 88 वर्ष की उम्र में जगदीश गांधी ने अंतिम सांस ली है। ऐसे में उनके सम्मान में कल यानी 23 जनवरी को लखनऊ के प्राइवेट (Lucknow Private School Closed), मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल बंद रहेंगे।

कल बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पहले से ही छुट्टी थी। ऐसे में अब स्कूल 23 जनवरी से खुलने की संभावना है। हालांकि, जगदीश गांधी के निधन के बाद अब जिले के प्राइवेट, मिशनरी और एंग्लो इंडियन स्कूल कल बंद रहेंगे ।

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने साल 1959 में पांच बच्चों के साथ की थी। उस वक्त यह स्कूल 300 रुपए की कैपिटल से शुरू किया गया था। आज इस स्कूल का नाम दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

End Of Feed