UP School Closed Today: यूपी में भयंकर कोहरा और ठंड, जानें आज कहां-कहां बंद और कहां खुले हैं स्कूल
UP School Closed Today: UP Winter Vacation extended news: गाजियाबाद, नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यूपी सरकार के कैलेंडर के अनुसार, 15 जनवरी को प्रदेशभर में विंटर वेकेशन खत्म हो रही हैं लेकिन क्या ऐसे में स्कूल खुल पाएंगे।
UP School Winter Vacation News
UP School Closed Today: UP Winter Vacation extended news: गाजियाबाद, नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी और 15 जनवरी को स्कूलों को खोलने के लिए कहा गया था लेकिन जिस तरह का मौसम है क्या ऐसी स्थिति में स्कूल खुल पाएंगे।
UP Winter Vacation: यूपी विंटर वेकेशन
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। 19 जनवरी का रविवार है, ऐसे में 20 जनवरी 2025 से खुलने की उम्मीद है। वहीं बुलंदशहर जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बदायूं में स्कूल बंद
बदायूं में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा आठवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे।
बहजोई में भी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद
बहजोई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने 15 और 16 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लागू होगा।
रामपुर में भी स्कूलों की छुट्टी
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आज अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के बच्चों का 15 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को नोटिस भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
REET Exam 2025: रीट एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें कब होगी परीक्षा
UPSC CDS I Marks 2024: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल मार्क्स, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पीडीएफ
SSC MTS Result 2024 Date: एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक जारी होंगे नतीजे
UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नई तिथि हुई जारी, तुरंत करें चेक
Maharashtra RTE Admission 2025: शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, चेक करें पूरी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited