UP School Closed Today: यूपी में भयंकर कोहरा और ठंड, जानें आज कहां-कहां बंद और कहां खुले हैं स्कूल

UP School Closed Today: UP Winter Vacation extended news: गाजियाबाद, नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यूपी सरकार के कैलेंडर के अनुसार, 15 जनवरी को प्रदेशभर में विंटर वेकेशन खत्म हो रही हैं लेकिन क्या ऐसे में स्कूल खुल पाएंगे।

UP School Winter Vacation News

UP School Closed Today: UP Winter Vacation extended news: गाजियाबाद, नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी और 15 जनवरी को स्कूलों को खोलने के लिए कहा गया था लेकिन जिस तरह का मौसम है क्या ऐसी स्थिति में स्कूल खुल पाएंगे।

UP Winter Vacation: यूपी विंटर वेकेशन

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। 19 जनवरी का रविवार है, ऐसे में 20 जनवरी 2025 से खुलने की उम्मीद है। वहीं बुलंदशहर जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बदायूं में स्कूल बंद

बदायूं में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा आठवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे।

End Of Feed