UP School Holiday 2025: संत रविदास जयंती पर यूपी में होगा सार्वजनिक अवकाश, 12 फरवरी को स्कूल रहेंगे बंद
UP School Holiday 2025 News in Hindi: पंचांग अनुसार संत रविदास जयंती हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस साल रविदास जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी।

UP School Holiday 2025
UP School Holiday: संत रविदास जयंती के अवसर पर देश के कई राज्यों में छुट्टी की घोषणा की है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि क्या संत रविदास जयंती के अवसर पर कल यानी 12 फरवरी को स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं। बता दें कि इसको लेकर आधिकारिक अपडेट आ गया है। संत रविदास जयंती पर बुधवार (12 फरवरी) को अब यूपी में सार्वजनिक अवकाश होगा। इससे पहले इसे निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था। यह अपकाश उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों पर भी लागू होगा।
UP School Closed: सरकार ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को साल 2025 के अवकाशों की सूची जारी की गई थी, जिसमें संत रविदास जयंती को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था। हालांकि, अब उस आदेश में संशोधन करके संत रविदास जयंती की जयंती के अवसर पर 12 फरवरी 2025 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रहेंगे।
Ravidas Jayanti 2025 Date: संत रविदास की जयंती
पंचांग अनुसार संत रविदास जयंती हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। मान्यताओं अनुसार इसी दिन गुरु रविदास जी का जन्म हुआ था। इस साल रविदास जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी। रविदास भारत के महान कवि-संत थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन में अहम योगदान दिया था। यह त्योहार सामाजिक समानता और भक्ति के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक

MPSC Group B Result 2025 Out: जारी हुआ एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट, mpsc.gov.in से ऐसे करें चेक

SSC GD Constable Result 2025: जारी होने जा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, जानें मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स

jacresults.com, Jharkhand Board 11th Result Date 2025 LIVE: झारखंड बोर्ड 11th क्लास का रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखें

NCHM JEE 2025 परीक्षा के नतीजे जारी, exam.nta.ac.in से ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited