UP School Holiday: 22 जनवरी को कहां कहां बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते फैसला
UP School Colleges Closed on 22 January: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह राष्ट्रीय उत्सव है और इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा।
UP School Colleges Closed on 22 January
UP School Colleges Holiday, UP School Closed on 22 January: 500 वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय उत्सव है और इस मौके पर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों बंद रहेंगे। मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान यूपी सीएम ने आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।
कहां कहां बंद रहेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अवकाश रहेगा। गाजियाबाद, नोएडा से लेकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तक सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अवकाश रहेगा।
UP School Closed: ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां
वहीं, उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के चलते लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में छुट्टियों घोषित कर दी गई हैं। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला दिया गया है। साथ ही स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited