UP School Holiday: 22 जनवरी को कहां कहां बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते फैसला

UP School Colleges Closed on 22 January: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह राष्ट्रीय उत्सव है और इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

UP School Colleges Closed on 22 January

UP School Colleges Holiday, UP School Closed on 22 January: 500 वर्ष के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय उत्सव है और इस मौके पर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों बंद रहेंगे। मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान यूपी सीएम ने आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।

कहां कहां बंद रहेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अवकाश रहेगा। गाजियाबाद, नोएडा से लेकर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर तक सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अवकाश रहेगा।

End Of Feed