UP School New Rule: यूपी के स्कूलों में रविवार के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी, पढ़ाई के घंटे कम करेगी योगी सरकार

UP Schools New Rule: यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जिसके तहत दो शनिवार भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, साथ ही पढ़ाई के घंटे कम किए जाएंगे।

UP Schools New Rule

UP Schools New Rule

UP Schools New Rules: यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जिसके तहत दो शनिवार भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, साथ ही पढ़ाई के घंटे कम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई कराने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने संबंध में शिक्षा विभाग को भी जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में यह प्रणाली जल्द लागू हो सकती है।

नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत यूपी के स्कूलों में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। इस नई शिक्षा नीति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक सप्ताह में 29 घंटे की पढ़ाई होगी। इस संबंध में बाकायदा यूपी सरकार ने ट्वीट किया है।

क्या बदलाव करेगी योगी सरकार

नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले बदलावों में स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.30 घंटे पढ़ाई होगी। इसके अलावा दो शनिवार अवकाश और दो शनिवार को केवल दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेगी। संभवत: महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को स्कूल बंद रहेगा। वर्तमान समय में आम विषयों की क्लास 45 मिनट होती है जिसकी समयावधि कम करके 35 मिनट कर दी जाएगी।

वहीं गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की कक्षा 40-50 मिनट की ही रहेगी। साल में दस दिन ऐसे भी होंगे जब बच्चे बिना बैग के स्कूल आएंगे। इस दौरान मौखिक ज्ञान दिया जाएगा। पढ़ाई के घंटे कम होने से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited