UP School New Rule: यूपी के स्कूलों में रविवार के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी, पढ़ाई के घंटे कम करेगी योगी सरकार

UP Schools New Rule: यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जिसके तहत दो शनिवार भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, साथ ही पढ़ाई के घंटे कम किए जाएंगे।

UP Schools New Rule

UP Schools New Rules: यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जिसके तहत दो शनिवार भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, साथ ही पढ़ाई के घंटे कम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई कराने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने संबंध में शिक्षा विभाग को भी जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में यह प्रणाली जल्द लागू हो सकती है।

UP Govt New Rules for Schools

नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत यूपी के स्कूलों में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। इस नई शिक्षा नीति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक सप्ताह में 29 घंटे की पढ़ाई होगी। इस संबंध में बाकायदा यूपी सरकार ने ट्वीट किया है।

End Of Feed