UP School News: बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से कहीं स्कूलों के समय में हुआ बदलाव तो कहीं स्कूल बंद की घोषणा
Up School Closed News Today: बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्से प्रभावित हो रहे हैं, जिसके चलते स्कूलों का समय बदला जा रहा है, ताकि बच्चों को खराब मौसम का सामना न करना पड़े, जानें किस शहर के स्कूलों का बदला समय
स्कूल बंद की घोषणा (Image - Canva)
गाजियाबाद में बदला गया स्कूलों का समय - Ghaziabad
गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12वी तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है, यदि आप भी इस शहर के छात्र हैं, तो इसे सबको बताएं, कि अब नए आदेश तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। (Up
आगरा में स्कूल बंद का ऐलान - Agra School Closed
गाजियाबाद में जहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया, वहीं यूपी के आगरा में एक दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, इस शहर में कोहरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसको देखते हूए नर्सरी से कक्षा 8 के छात्रों के लिए स्कूल बंद की घोषणा (School Closed in Agra) कर दी गई है। यह आदेश केवल 28 दिसंबर तक के लिए नए आदेश या संबंधित नई जानकारी के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर विजिट करते रहें।
मौसम विभाग ने चेताया - IMD Report
UP Weather News - मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी को चेताया है कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में घना कोहरा बना रहा सकता है, ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी रात या सुुबह के समय में निकलें। दूसरी तरफ यह भी बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की बारिश भी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited