UP School Open Date 2024: यूपी में खत्म होने वाली है गर्मी की छुट्टियां, इस दिन से खुलेंगे सभी स्कूल
UP School Summer Holiday Last Date: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तुफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। इस साल गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए गए। स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा तय समय से पहले कर दी गईं। यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कह सकते हैं कि स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।
यूपी के स्कूल कब खुलेंगे
UP School Summer Holiday Last Date: उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से पूरी तरह राहत अब तक नहीं मिल पाई है। यूपी के कई जिलों में आंधी-तुफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। एक ओर जहां गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं, दूसरी ओर स्कूलों की छुट्टियां भी अब खत्म होने वाली है। यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (UP Summer Holidays) बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कह सकते हैं कि स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।
इस साल गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए गए। स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा तय समय से पहले कर दी गईं। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इस साल रिकॉर्ड गर्मी देखने को मिली है।
यूपी में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 21 जून को ही खत्म होने वाली थी। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दीं थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी थी कि राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून को खत्म हो रही हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून को स्कूल शुरू खोल दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak पर क्या बोले शिक्षा मंत्री
क्या होगी स्कूलों की टाइमिंग?
यूपी में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए 28 जून को खत्म हो जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत के दो दिन यानी 28 और 29 जून को छात्रों को सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक ही स्कूल आना है। वहीं, इसके बाद सोमवार यानी 1 जुलाई से स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे।
इस साल गर्मी का आलम बहुत बुरा रहा है। इस बार सरकारी स्कूलों में 18 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हुई थी। इससे पहले हर साल 20 मई से गर्मी की छुट्टियां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शुरू होती थीं, जो कि 15 जून तक होती थी। इस साल गर्मी छुट्टी 18 मई से शुरू हुई हो गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited