UP School Open Date 2024: यूपी में खत्म होने वाली है गर्मी की छुट्टियां, इस दिन से खुलेंगे सभी स्कूल

UP School Summer Holiday Last Date: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तुफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। इस साल गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए गए। स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा तय समय से पहले कर दी गईं। यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कह सकते हैं कि स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।

यूपी के स्कूल कब खुलेंगे

UP School Summer Holiday Last Date: उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से पूरी तरह राहत अब तक नहीं मिल पाई है। यूपी के कई जिलों में आंधी-तुफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है। एक ओर जहां गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं, दूसरी ओर स्कूलों की छुट्टियां भी अब खत्म होने वाली है। यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (UP Summer Holidays) बढ़ाने को लेकर कोई नया आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कह सकते हैं कि स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।

इस साल गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किए गए। स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा तय समय से पहले कर दी गईं। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इस साल रिकॉर्ड गर्मी देखने को मिली है।

यूपी में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 21 जून को ही खत्म होने वाली थी। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दीं थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी थी कि राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून को खत्म हो रही हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून को स्कूल शुरू खोल दिए जाएंगे।

End Of Feed