UP School Time 2024: फिर बदल जाएगी छात्रों की टाइमिंग, 12 फरवरी से इस समय से जाएं स्कूल

UP School Timing Change News in Hindi : कड़ाके की ठंड से भी खास राहत नहीं है, इसी को देखते हुए यूपी के कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। सर्द हवाओं और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा है।

यूपी स्कूल का समय 2024

UP School Timing Change News in Hindi: कड़ाके की ठंड से अभी भी खास राहत नहीं है, जबकि फरवरी माह के लगभग 10 दिन बीतने को हैं। इसी को देखते हुए यूपी के कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। सर्द हवाओं और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा है। भले कोहरे का प्रभाव हम हुआ है, लेकिन ठंडी हवा उससे भी खतरनाक साबित होती जा रही है। जन जीवन अभी भी अस्त व्यस्त है। सर्दी व शीतलहर का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। (UP School Time Change) रहा है। सर्द हवाओं से हो रही परेशानी को देखते हुए हाल ही में आगरा के जिला प्रशासन ने फिर से स्कूल टाइमिंग को बदलने का निर्देश दिया है।

सुबह 10 बजे से चलेंगे स्कूल

जिला विद्यालय निरीक्षक (School Timing Change In UP) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आगरा में नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 12 फरवरी से सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी।

End Of Feed