UP School Time 2024: फिर बदल जाएगी छात्रों की टाइमिंग, 12 फरवरी से इस समय से जाएं स्कूल
UP School Timing Change News in Hindi : कड़ाके की ठंड से भी खास राहत नहीं है, इसी को देखते हुए यूपी के कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। सर्द हवाओं और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा है।
यूपी स्कूल का समय 2024
UP School Timing Change News in Hindi: कड़ाके की ठंड से अभी भी खास राहत नहीं है, जबकि फरवरी माह के लगभग 10 दिन बीतने को हैं। इसी को देखते हुए यूपी के कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। सर्द हवाओं और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा है। भले कोहरे का प्रभाव हम हुआ है, लेकिन ठंडी हवा उससे भी खतरनाक साबित होती जा रही है। जन जीवन अभी भी अस्त व्यस्त है। सर्दी व शीतलहर का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। (UP School Time Change) रहा है। सर्द हवाओं से हो रही परेशानी को देखते हुए हाल ही में आगरा के जिला प्रशासन ने फिर से स्कूल टाइमिंग को बदलने का निर्देश दिया है।
सुबह 10 बजे से चलेंगे स्कूल
जिला विद्यालय निरीक्षक (School Timing Change In UP) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आगरा में नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 12 फरवरी से सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट व जारी नोटिस के मुताबिक, आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह निर्देश जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस नियम के तहत जनपद आगरा के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने का समय बदला गया है। (UP School Timing Change News) अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 12 फरवरी से सुबह 10 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक खुलेंगे, और शहर के सभी स्कूलों को सख्ती से इसे मानना होगा।
ठंडी हवा ठिठुरन
आगरा के मौसम काफी बिगड़ा हुआ है, यहां बीते दिन ठंडी हवा ने ठिठुरन पैदा की और अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 23.3 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited