UP School Timing: गर्मी और लू का कहर, यूपी में स्कूल खुलने का समय बदला, जानें अब क्या है टाइमिंग

UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, प्रदेश भर के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। इस नोटिस में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से स्कूल खुलने के समय में बदलाव नहीं कर सकेंगे।

UP School Timing

बदल गई यूपी के स्कूलों की टाइमिंग

UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू का कहर देखते हुए स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, प्रदेश भर के स्कूल अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। इस नोटिस में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से स्कूल खुलने के समय में बदलाव नहीं कर सकेंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को स्कूलों की टाइमिंग के बारे में एक कड़ा निर्देश जारी किया है। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से सभी बीएसए को नोटिस जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि अपरिहार्य स्थिति में मामला निदेशक के संज्ञान में लाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

प्रदेशभर में गर्मी का कहर

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर देखते हुए पिछले कुछ दिनों के दौरान कुछ जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने बढ़ती गर्मी को आधार बनाकर अपने जिले में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया था। इसके बाद कई जिलों में भी स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांगें उठने लगी थी, उसके बाद निदेशक ने यह निर्देश जारी किए हैं।

UP Board 10th 12th Result 2024 Live Updates

लगातार तापमान में वृद्धि

उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धि होती देखी जा रही है।मंगलवार की बात करें तो कुछ इस तरह तापमान रहा। वहीं, राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरदोई में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited