School Timing Changed: यूपी बिहार के इन जिले में बदला स्कूलों का समय, भीषण गर्मी के चलते DM ने दिया आदेश

School Timing Changed: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश व बिहार के जिलों में सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इस बाबत जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

School Timing Changed

School Timing Changed

School Timing Changed, UP School Timing News in Hindi: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्कूल बच्ची की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं, कुछ राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव देखने को मिला है। इसी बीच यूपी और बिहार के कई जिलों में भी स्कूलों का समय बदल (Barabanki School Timing Changed) दिया गया है। इस बाबत जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

UP School Timing Changed: बाराबंकी में बदला स्कूलों का समय

बाराबंकी डीएम सतेंद्र कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, गर्मी और लू के प्रकोप के चलते जिले के सभी स्कूलों को अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित किया जाएगा। इसी के साथ बच्चों के स्कूल के बाहर खुले स्थानों पर खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम ने सभी स्कूलों में पेयजल के साथ ओआरएस और जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कलों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के चलते इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, जानें कब तक रहेंगी छुट्टियां

Bihar School Timing Changed: बदल गई बिहार के स्कूलों की टाइमिंग

बिहार प्रशासन ने बढ़ते तापमान के कारण स्कूलों का समय बदल दिया है। नए आदेश के अनुसार, राज्य भर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश 8 जून तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले स्कूलों का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था लेकिन भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने स्कूलों के समय में फिर से बदलाव करने का फैसला किया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट अपडेट्स के लिए संबंधित स्कूलों से संपर्क में रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited