Agra Schools Winter Vacation: यूपी में कड़ाके की ठंड, आगरा में इतने दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

Uttar Pradesh School Winter Vacation, Agra School will remain closed: यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

UP School Winter Vacation, Agra School will remain closed

Uttar Pradesh School Winter Vacation, Agra School will remain closed: उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है। कई जिलों में धूप तक नहीं निकल रही है। ऐसे में स्कूलों को खोलने का निर्णय नहीं लिया जा सकता है। यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों के 12वीं तक के विद्यालयों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

Agra School Closed: आगरा स्कूल बंद

जानकारी के अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने शीतकालीन अवकाश संबंधी निर्देश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। स्कूल स्टाफ स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकता है।

Agra School Holiday: आगरा में शीतकालीन अवकाश

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी नहीं कराएंगे। आदेश के बावजूद अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शीतकालीन अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी।

End Of Feed