UP School Winter Vacation: यूपी में सर्दी का सितम जारी, प्रदेशभर में इस तारीख तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

UP School Winter Vacation extended: Lucknow, Kanpur, Agra, Varanasi, UP School will remain closed: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। यूपी सरकार ने 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।

UP School Winter Vacation Extended

UP School Winter Vacation extended: Lucknow, Kanpur, Agra, Varanasi, UP School will remain closed: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। यूपी सरकार ने 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक ने समस्त जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में सर्दी की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

UP School Closed: यूपी में स्कूल बंद

शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने एक्स पर शीतकालीन अवकाश के संबंध में जानकारी दी है। आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीत लहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश में वृद्धि की गई है। अब स्कूलों में 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

Varanasi School Closed: वाराणसी में स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां

वाराणसी में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक फिर बंद कर दिए गए। 19 जनवरी को रविवार है। अब स्कूल 20 जनवरी से खुलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने 15 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया था, लेकिन मौसम अचानक बदल गया तो फिर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

End Of Feed