UP Schools Closed: कड़ाके की ठंड के चलते नोएडा, गाजियाबाद के स्कूल बंद, यूपी के इन जिलों में भी विंटर ब्रेक
UP Schools Closed in Noida, Ghaziabad, Kanpur other District due to Cold Weather: उत्तर भारत में ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है। जानें नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर सहित अन्य जनपदों में कब तक विंटर वेकेशन हैं।
Winter Vacation in 2023 Schools
लखनऊ
लखनऊ में जिला प्रशासन ने मंगलवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) घोषित कर दिया है।
नोएडा
कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच नोएडा के सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की अगले तीन दिनों तक रहेगी छुट्टी यानी 3 जनवरी से 6 जनवरी तक छात्रों का अवकाश रहेगा।
गाजियाबाद
गाजियाबाद में सभी स्कूल 14 जनवरी 2024 तक करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
गोरखपुर
शीत लहर और कड़ाके की ठंड के चलते गोरखपुर जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों तीन दिन से बंद हैं।
वाराणसी
वाराणसी जिला प्रशासन ने भी शीत लहर की स्थिति के कारण कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी।
प्रयागराज
प्रयागराज में शीतलहर और ठंड चलते जिले के 8वीं तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी हुए हैं।
बांदा
डीएम के निर्देश पर बांदा जिले के कक्षा 8वीं तक के स्कूल 29 दिसंबर से बंद हैं। यहां स्कूल कम खुलेंगे, इसका आदेश जारी नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited