UP School Closed in Agra: यूपी के आगरा में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

UP School Closed in Agra: आगरा की ऐतिहासिक श्री राम बारात एवं जनकपुरी महोत्सव को लेकर जनपद के सभी स्कूल 11 और 12 अक्तूबर को बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

UP School Closed in Agra

UP School Closed in Agra: आगरा की ऐतिहासिक श्री राम बारात एवं जनकपुरी महोत्सव को लेकर जनपद के सभी स्कूल 11 और 12 अक्तूबर को बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।आगरा के संजय प्लेस में इस बार जनकपुरी सजी है और बुधवार सुबह संजय प्लेस में राम बारात पहुंचेगी। अधिक भीड़ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मंगलवार शाम से प्रशासनिक अधिकारियों के पास छुट्टी को लेकर फोन पहुंचना शुरू हो गया।

छात्र-छात्राओं को दिक्कतों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाया गया और स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस साल जनकपुरी का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर तक होगा। संजय प्लेस के आसपास सेंट पीटर्स कॉलेज, सेंट फेलिक्स स्कूल, सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज, गायत्री पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रासिंस स्कूल, सेंट पाल्स कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज सहित अन्य शामिल हैं।

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शहरी क्षेत्र के इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके दायरे में सभी कान्वेंट, पब्लिक और सरकारी स्कूल-कॉलेज आएंगे। मंगलवार रात नौ बजे डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दो दिवसीय अवकाश का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार को शहरी क्षेत्र के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निगरानी के लिए कहा गया है।

End Of Feed