UP Schools Winter Vacation: लखनऊ सहित पूरे यूपी में विंटर वेकेशन शुरू, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

lucknow, agra, varanasi, kanpur UP Schools Winter Vacation: उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। आइये जानते हैं कि यूपी में लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित सभी जिलों के स्कूल कब तक बंद रहेंगे।

UP Schools Winter Vacation 2025

Lucknow, agra, varanasi, kanpur UP Schools Winter Vacation: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पारा काफी गिर गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में अलग से आदेश जारी किया है। आइये जानते हैं कि यूपी में लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित सभी जिलों के स्कूल कब तक बंद रहेंगे। कई जिलों में विंटर वेकेशन का अलग से आदेश जारी हुआ है।

Lucknow Schools Winter Vacation:लखनऊ के स्कूलों में छुट्टी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इस संबंध में अलग से आदेश जारी किया है। आदेश में यह भी कहा है कि अगले 8 दिनों के लिए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जाए। आदेश में कहा गया है- कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04 जनवरी 2025 (चार जनवरी सन दो हजार पच्चीस) से दिनांक 11 जनवरी, 2025 (ग्यारह जनवरी सन दो हजार पच्चीस) तक अवकाश रहेगा

UP Winter Vacation: यूपी विंटर वेकेशन

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूलों के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो गई है। राज्य में स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेगे। 31 दिसंबर से यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। बुलंदशहर, मथुरा आदि जिलों में अलग से छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

End Of Feed