UP Winter Vacation Extended: यूपी में सर्दी और कोहरे का कहर, बुलंदशहर, मेरठ सहित इन जिलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां

UP School Winter Vacation Extended: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। कई जिलों में सर्दी के सितम को देखते हुए छुट्टियां कर दी गई हैं। अलीगढ़, बुलंदशहर सहित कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

UP Schools Winter Vacation Extended

UP Schools Winter Vacation Extended

UP School Winter Vacation Extended: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। कई जिलों में सर्दी के सितम को देखते हुए छुट्टियां कर दी गई हैं। अलीगढ़, बुलंदशहर सहित कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रात के समय इन दिनों कड़ाके की ठंडक पड़ रही है। जिस तरह से वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शीत लहर, बेहद ठंडे दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी है, उससे लोगों को परेशानी होगी। सुबह भी ठंड बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने अपने जिलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी हैं।

अलीगढ़ जनपद के सभी बोर्ड के स्कूल अब एक, दो दिन नहीं चार दिन तक बंद रहेंगे। दो दिन की छुट्टी की घोषणा जिलाधिकारी ने की हैं, जबकि उसके अगले दिन रविवार और उसके बाद सार्वजनिक अवकाश है। अब स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे। वहीं, बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने 22 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी है। 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, उसके बाद 21 को रविवार है और 22 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रदेश भर में अवकाश रहेगा।

प्रयागराज में लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों को 20 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया। यहां भी स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे। वहीं मेरठ में बेसिक शिक्षा के सचिव निर्देश पर जिलाधिकारी ने 8वीं तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब ये स्कूल 19 और 20 जनवरी को भी बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को स्कूल में जाना होगा।

चल रही ऑनलाइन पढ़ाई

ठंड के कारण लगातार दो-दो दिन की छुट्टी के कारण अब कई स्कूलों ने बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। स्कूलों की तरफ से कक्षाएं ऑनलाइन ली जाए रही हैं। बच्चों को ऑनलाइन ही होमवर्क भी दिया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited