UPJEE 2023: शुरू हुए यूपी जेईई के लिए पंजीकरण, जानें कौन व कब तक कर सकेगा अप्लाई

JEECUP 2023 Registration Link: उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने UPJEE परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकरण लिंक jeecup.admissions.nic.in पर सक्रिय कर दिया गया है और इच्छुक उम्मीदवार यहां से डायरेक्ट लिंक के साथ पूरी डिटेल देख सकते हैं।

यूपी जेईई के लिए पंजीकरण (image source - upjee 2023 registration)

UPJEE 2023: Joint Entrance Examination Council of Uttar Pradesh UPJEE Exam Registration शुरू हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे यहां से अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ नोटिफिकेशन की पूरी डिटेल देख सकते हैं। UPJEE Exam के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है, जबकि नीचे डायरेक्ट लिंक मौजूद हैं।

JEECUP Exam Dates परीक्षा तिथि

JEECUP ने हाल ही में UPJEE 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। A, E1, E2, B, C, D, F, G, H, I, K1-K8 और L के लिए परीक्षा 1 से 5 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम, आवेदकों की संख्या के आधार पर प्रत्येक समूह, बाद में घोषित किया जाएगा।

End Of Feed