UPJEE Polytechnic Exam 2024: जारी हुआ जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का शेड्यूल, 8 जनवरी से करें आवेदन

UPJEE Polytechnic Exam 2024, JEECUP 2024 Application Form: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा की तारीख व आवेदन का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UPJEE Polytechnic Exam 2024, JEECUP 2024 Application Form

UPJEE Polytechnic Exam 2024: यहां देखें यूपीजेईई पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट

UPJEE Polytechnic Exam 2024, JEECUP 2024 Application Form: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा की तारीख घोषित कर (UP JEE Polytechnic Exam Date 2024) दी है। यूपी जेईई पॉलिटेक्निक की परीक्षा व आवेदन का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया (UP JEE Polytechnic Exam Date) गया है। परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर परीक्षा के पूरे विवरण पर एक नजर डाल (JEECUP 2024 Application Form) सकते हैं।

जेईईसीयूपी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित (JEECUP Application Form Date 2024) की जाएगी। यहां आवेदन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च से पहले सप्ताह से शुरू होगी। अभ्यर्थी यहां जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की तारीख, आवेदन की तारीख से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JEECUP Exam Date 2024: कब होगी परीक्षाउत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख पास आन पर आपको यहां सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन पर नजर डालें।

इस दिन से करें आवेदनजारी शेड्यूल के मुताबिक जेईईसीयूपी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 8 जनवरी 2024 से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JEECUP 2024 Application Form
  1. सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर JEECUP Application Form 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. इके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  7. आपका आवेदव स्वीकार कर लिया जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्टजेईईसीयूपी की परीक्षा के बाद 27 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच आंसर की जारी कर दी जाएगी। यहां आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को एक से दो दिन का समय दिया जाएगा। वहीं रिजल्ट 8 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited