UPPCS J Topper List 2023: पीसीएस जे का फाइनल रिजल्ट, टॉप 10 में 6 बेटियों ने लहराया परचम - यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPPCS J Final Result 2023, UPPCS J Topper List: यूपीपीएससी ने पीसीएस जे का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। साथ ही यहां टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी यहां यूपीपीसीएस जे की टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

UPPCS J Final Result 2023, UPPCS J Toppers List 2023: यहां देखें यूपीपीसीएस जे की टॉपर लिस्ट

UP PCS J Final Result 2023, UP PCS J Topper List: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य नायायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 अगस्त 2023 को जारी कर (UP PCS J Final Result) दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया (UP PCS J Final Result 2023 Link) गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (UP PCS J Topper List) सकते हैं। बता दें आयोग ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर (UP PCS J Topper List 2023) दी है। कानपुर की निशि गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नैनी प्रागराज के शिशिर यादव ने दूसरी स्थान और नई हवेली कासगंज की रश्मि सिंह ने तीसरा स्थान हासिल कर अपना परचम बुलंद किया है।

संबंधित खबरें

इस बार यूपीपीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था। वहीं मुख्य परीक्षा 23 मई, 24 मई और 25 मई को निर्धारित थी। इसका रिजल्ट 1 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था। इस बार पीसीएस जे की परीक्षा के लिए कुल 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

UP PCS J Topper List: टॉप 10 में 6 बेटियों ने लहराया परचमयूपीपीसीए जज (जूनियर डिवीजन परीक्षा - 2022) में इस बार 55 फीसदी बेटियों ने अपना परचम लहराया है। बता दें टॉप 10 में 6 और टॉप 20 में 15 बेटियां शामिल हैं। हालांकि अभी एक पद का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। उम्मीद है कि, इसका भी रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। यहां आप फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड से लेकर टॉपर्सी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed