UPPSC Mains Notification 2023: शुरू हुए यूपी पीसीएस मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें पंजीकरण व कब होगी परीक्षा?

UPPSC Mains Notification 2023: यूपी पीसीएस मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आज यानी 7 अगस्त से पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण करने का तरीका व परीक्षा तिथि यहां से नोट कर लें।

शुरू हुए यूपी पीसीएस 2023 मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन

UPPSC Mains Notification 2023: यूपी पीसीएस में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ गई है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज से यूपी पीसीएस मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आज यानी 7 अगस्त से पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण करने का तरीका व परीक्षा तिथि यहां से नोट कर लें।

इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हां गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि UP PCS मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार यूपी पीसीएस की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन अपडेट्स चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन

  • यूपी पीसीएस मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर What’s New के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब NOTICE REGARDING COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2023 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि यह लिंक नहीं मिल रहा है तो What’s New वाले कॉलम में View All पर क्लिक करें। अब NOTICE REGARDING COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2023 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • विज्ञप्ति खुल जाएगी, इसे अच्छे से चेक कर लें।
End Of Feed