UPPSC APS Exam 2023 Date: जारी हुई यूपी अपर निजी सचिव परीक्षा की डेट, जानें कब व कैसे होगा एग्जाम
UPPSC APS Exam 2023 Date, Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां यूपी एपीएस एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।
UPPSC APS Exam 2023 Date
UPPSC APS Exam 2023 Date, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री यानी अपर निजी सचिव परीक्षा (UPPSC APS Exam 2023) की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपी एपीएस एग्जाम 2023 डेट चेक कर सकते हैं।
UPPSC APS Exam Date 2023: कब होगी एपीएस परीक्षा
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अपर निजी सचिव परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ के विभिन्न केंद्रों पर होगी।
UPPSC APS Exam 2023 Pattern: कैसे होगी परीक्षा
यूपी अपर निजी सचिव परीक्षा के पहले चरण में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और कंप्यूटर से कुल 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवलों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इस चरण में कुल वैकेंसी के 15 गुणा अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए सफल घोषित किया जाएगा।
UPPSC APS Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी अपर निजी सचिव परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
UPPSC APS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री के कुल 328 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9,300 से 34,800 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited