UPPSC Exam Calendar 2023: जारी हुई यूपीपीएससी का परीक्षा कैलंडर, देखें कब कौन सा है एग्जाम

UPPSC Exam Calendar 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कैलंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां से देखें सकेंगे कि कब कौन सी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के माध्यम से विभिन्न विभागों व पदों पर भर्ती की जाती है।

UPPSC Exam Calendar 2023

UPPSC Exam Calendar 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी, प्रयागराज ने आगामी परीक्षाओं 2023 का तिथिवार कैलेंडर जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षाओं में पंजीकृत हैं और परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, वे अपनी परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं। इस कैलेंडर में वर्ष 2023 में होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि उपलब्ध है।

संबंधित खबरें

UPPSC Exam Calendar 2023

संबंधित खबरें
  • 08/01/2023 को UPPSC Medical Officer Ayurveda Screening Exam 2022 का आयोजन किया जाएगा।
  • 09-10 January 2023 को UPPSC APO 2022 Main Examination का आयोजन किया जाएगा।
  • 12/02/2023 को UPPSC Judicial Services PCS J Pre Exam 2022 होगा।
  • 19/03/2023 को UPPSC Mines Officer Main Exam 2022 आयोजित की जाएगी।
  • 14/05/2023 को UPPSC State / Upper Subordinate Service Pre / AFC Exam 2023 का आयोजन होगा।
  • 23-25 May 2023 को UPPSC Judicial Services PCS J Main Exam 2022 आयोजित की जाएगी।
  • 23/09/2023 को UPPSC State / Upper Subordinate Service Main 2023 परीक्षा होगी।
  • 09/10/2023 को UPPSC Assistant Forest Conservator AFC Main 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी होने वाले परीक्षा कैलंडर का इंतजार लाखों युवाओं को होता है। यूपीपीएससी ने आगामी 2023 (UPPSC 2023 Exam Calendar) में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल 02 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है। कोई भी अभ्यर्थी चाहे वह उत्तर प्रदेश का हो या अन्य राज्य का, यूपीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली इनमें से किसी भी परीक्षा में पंजीकृत है, वह कैलेंडर में अपनी परीक्षा के दिन की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed