UPPSC Exam Calendar 2024: जारी हुआ यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर, इस तारीख को होगी यूपी PCS प्रीलिम्स परीक्षा

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 के लिए एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC Exam Calendar 2024

UPPSC Exam Calendar 2024, UPPSC Exam Dates 2024: सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2024) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से यूपीपीएसी एग्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Exam 2024 Date: इस तारीख को होगी पीसीएस परीक्षा

यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं, यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होगी। जबकि, पीसीएस मुख्य परीक्षा 7 जुलाई से होगी।

UPPSC Exam Dates 2024: कब होगी कौन सी परीक्षा

वहीं, स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 मार्च, सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल और अपर निजी सचिव परीक्षा (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) का आयोजन 9 अप्रैल से किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में अन्य एग्जाम की डेट्स भी चेक कर सकते हैं।

End Of Feed