UPPSC Mains Admit Card 2023: सितंबर में इस दिन होगी यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

UPPSC Mains Admit Card 2023, UPPSC PCS Mains Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस मेन्स परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाना है। आयोग इस परीक्षा का एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जल्द ही जारी करेगा।

UPPSC Mains Admit Card 2023

UPPSC Mains Admit Card 2023, UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्ध सेवा मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains Exam 2023) का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UPPSC PCS Mains Exam 2023 Date: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर, 27 सितंबर 28 सितंबर और 29 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के दो जनपदों प्रयागराज और लखनऊ में होगी।

End Of Feed