होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Education News Today: पीसीएस-प्री की परीक्षा में महज 42 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए

Education News Today in Hindi: पिछले महीने छात्र आंदोलन को लेकर सुर्खियों में रही पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। हालांकि इस परीक्षा में लगभग 42 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

Only 42 percent candidates appeared in the PCS-Pre examOnly 42 percent candidates appeared in the PCS-Pre examOnly 42 percent candidates appeared in the PCS-Pre exam

पीसीएस-प्री की परीक्षा में महज 42 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए (image - canva)

UPPSC PCS Exam 2024, Education News Today: पिछले महीने छात्र आंदोलन को लेकर सुर्खियों में रही पीसीएस प्री की परीक्षा आज रविवार 22 दिसंबर को सकुशल संपन्न हो गई। हालांकि इस परीक्षा में लगभग 42 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “रविवार को सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा की सुचिता के लिहाज से दोहरी स्तर की व्यवस्था की गई थी जिसमें पुलिस और एजेंसी अलग अलग जांच कर रही थी।”

उन्होंने बताया, “इसके अलावा, आंख की पुतलियों से मिलान और बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। आयोग में बने नियंत्रण कक्ष से हर केंद्र के हर अभ्यर्थी पर नजर रखी गई।”

सीसीटीवी कैमरों से था लैस

End Of Feed