UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी होने जा रहा यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

UPPSC PCS Admit Card 2024 Release Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Admit Card 2024

UPPSC PCS Admit Card 2024 Release Date: यूपीपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024) बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPPSC PCS Prelims Exam 2024 Date: कब व कैसे होगी परीक्षा

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में जनरल स्टडीज पेपर 1 से 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, जनरल स्टडीज पेपर 2 से 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए कुल 4 घंटे का समय मिलेगा।

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी करने की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
End Of Feed