UPPSC PCS Exam 2023: यूपी पीसीएस एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, uppsc.up.nic.in पर तुरंत करें अप्लाई
UPPSC PCS Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अगर आपने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है तो यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से तुरंत अप्लाई कर सकते हैं।
UPPSC PCS Exam 2023
UPPSC PCS Exam 2023, UPPSC PCS Application Form 2023: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 10 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल निर्धारित की गई थी।संबंधित खबरें
UPPSC PCS Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती संबंधित खबरें
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2023) के माध्यम से विभिन्न विभागों में 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा (UP PCS Pre Exam 2023) की तारीख तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होगा।संबंधित खबरें
UP PCS Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदन संबंधित खबरें
यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।संबंधित खबरें
How to apply online for UPPSC PCS Exam 2023संबंधित खबरें
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- फिर यूपीपीएससी पीसीएस के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
- फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited