UPPSC PCS Exam 2024: शुरू हुए पीसीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण, इस ​तिथि से पहले ऑनलाइन करें आवेदन

UPPSC PCS Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, उम्मीदवार यहां से आवेदन की अंतिम तिथि व रजिस्ट्रेशन का लिंक देख सकते हैं।

UPPSC PCS Exam 2024

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 (Image - Canva)

UPPSC PCS Exam 2024 Registration Link: उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें, यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 पंजीकरण लिंक 1 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ है। आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक देखें।

UPPSC PCS Exam 2024 के लिए इस बार 220 पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन करती है। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए हजारों उम्मीदवार इंतजार करते हैं, इसी को देखते हुए यूपीपीएससी ने पीसीएस उम्मीदवारों के लिए नए साल के पहले दिन बड़ी खुशखबरी दी।

UPPSC PCS Exam 2024 Age Limit - आयु सीमा

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2024 है। हालांकि आयोग आवेदन में संशोधन करने का भी मौका देता है, उम्मीदवार 9 फरवरी, 2024 तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।

UPPSC PCS Exam 2024 Notification

UPPSC PCS Exam 2024 Post Number - पदों की संख्या

ज्ञात हो पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होता है, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए मेंस का आयोजन किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा 51 जिलों में होगी। यूपी पीसीएस 2024 में पदों की संख्या मात्र 220 होने से छात्र निराश हैं। वैसे आयोग ने हर बार की तरह इस बार भी विज्ञापन में लिखा है कि रिक्त पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited