UPPSC PCS Exam 2024 Date: मार्च में इस दिन होगी यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, जानें कब तक आएगा नोटिफिकेशन

UPPSC PCS Notification 2024, UPPSC PCS Prelims Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस बार पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन मई या जून में नहीं बल्कि मार्च में किया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Prelims Exam 2024

UPPSC PCS Prelims Exam 2024

UPPSC PCS Notification 2024, UPPSC PCS Prelims Exam 2024: यूपी पीसीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Exam 2024) का नोटिफिकेशन बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तालश में हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

UPPSC PCS Notification 2024: कब तक आएगा नोटिफिकेशन

इस बार आयोग द्वारा यूपी पीसीएस एग्जाम का नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया जा सकता है। आमतौर पर यूपी पीसीएस का नोटिफिकेशन मार्च या अप्रैल में जारी किया जाता है। हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार नोटिफिकेशन पहले जारी किए जाने की संभावना है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

UPPSC RO ARO Exam 2023: फरवरी में इस दिन होगी यूपीपीएससी RO व ARO परीक्षा

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: मार्च में होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पीसीएस परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्ष 24 मार्च को आयोजित की जानी है। हालांकि, इस दिन होलिका दहन का पर्व होने के कारण अब यह परीक्षा 17 मार्च को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हो सकती है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

UP PCS Prelims Exam Pattern 2024: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज पेपर 1 से 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, जनरल स्टडीज पेपर 2 से 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए कुल 4 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे।

UPPSC PCS Exam 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

यूपी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited