UPPSC PCS Final Result 2023: जारी हुआ यूपी पीसीएस फाइनल रिजल्ट, सिद्धार्थ गुप्ता ने मारी बाजी

UPPSC PCS Final Result 2023, Sarkari Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC PCS Final Result 2023, Sarkari Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UPPSC PCS Final Result 2023) आज यानी 23 जनवरी को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC PCS Merit List 2023: सिद्धार्थ गुप्ता ने मारी बाजी

यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा में कुल 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इन अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच किया गया था। जबकि, आज इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि यूपी पीसीएस में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने बाजी मारी है। वहीं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान और हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। जबकि, शुभी गुप्ता ने महिलाओं की लिस्ट में टॉप किया है।

UPPSC PCS Sarkari Result 2023: इतने अभ्यर्थी हुए सफल

जारी सूचना के अनुसार, यूपी पीसीएम एग्जाम में कुल 251 अभ्यर्थियों सफल हुए हैं। पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं। वहीं, टॉप 10 में 8 पुरुष और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
End Of Feed