UPPSC PCS J Marksheet 2022: जारी हुई यूपी पीसीएस जे मार्कशीट, uppsc.up.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC PCS J Marksheet 2022, UP PCS J Marksheet 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से यूपी पीसीएस जे मार्कशीट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC PCS J Marksheet 2022

UPPSC PCS J Marksheet 2022, UP PCS J Marksheet 2022: यूपी पीसीएस जे मार्कशीट का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा (UPPSC PCS J Exam 2022) की मार्कशीट जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से यूपी पीसीएस जे मार्कशीट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

UPPSC PCS J Exam 2022: कब हुई पीसीएस जे परीक्षा

आयोग द्वारा पीसीएस जे प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी किया गया और इसके नतीजे 16 मार्च को जारी किए गए। इस परीक्षा में सफल 3145 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 23 मई, 24 मई और 25 मई को आयोजित की गई। आयोग द्वारा मेन्स रिजल्ट 1 अगस्त और इंटरव्यू का रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया गया।

UPPSC PCS J Result 2022: इतने अभ्यर्थी हुए सफल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पीसीएस जे एग्जाम के लिए कुल 795565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, अधिसूचित पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 302 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया है। सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से यूपी पीसीएस जे मार्कशीट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed