UPPSC PCS Main 2023 Exam: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब है परीक्षा
UPPSC PCS Main Exam 2023 Admit Card Link: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है।

यूपीपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड (image - canva)
UPPSC PCS Main Exam 2023 Admit Card Link: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा को यूपीपीएससी पीसीएस नाम से भी जाना जाता है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से हॉल टिकट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने जून में प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS Pre) के नतीजे घोषित किए थे।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि व निम्नलिखित क्रेडिंशियल की जरूरत होगी।
यूपीपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें
- UPPSC PCS Main Exam Hall Ticket: वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें।
- आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अपना एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें।
प्रारंभिक परीक्षा के बाद आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा 5,65,459 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। हालांकि, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी और केवल 3,45,022 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे। उनमें से, कुल 4,047 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए और मुख्य परीक्षा देने के पात्र हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा कब है? - UPPSC PCS Main Exam Date
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 26 सितंबर को शुरू होगी और 29 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, और दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

CSIR UGC NET Answer Key 2024: आंसर के खिलाफ कब तक कर सकते हैं आवेदन, csirnet.nta.ac.in से करें चेक

CBSE Board 2025: 15 मार्च को होली मनाने वाले छात्रों के लिए CBSE आयोजित करेगा विशेष परीक्षा

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited