UPPSC PCS Notification 2023: जारी हुआ यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन, uppsc.up.nic.in पर 173 पदों के आवेदन

UP PCS Notification 2023: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए एक संक्षिप्त नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार डिप्टी एसपी और एसडीएम सहित 173 पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन के संबंध में विवरण को यहां पर जान सकते हैं।

UPPSC PCS Notification 2023

UPPSC PCS नोटिफिकेशन 2023

UPPSC PCS Notification 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी (UPPSC PCS) की ओर से सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है और संक्षिप्त रूप से जारी किए गए नोटिफिकेशन में 173 पदों पर आवेदन को लेकर जानकारी दी गई है जिसमें डिप्टी एसपी और एसडीएम के पद भी शामिल हैं। आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in की मदद से जाकर उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं और साथ ही इसी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भी कर सकेंगे।

अगर UP PCS के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट की बात करें तो उम्मीवार 6 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकेंगे और ऑनलाइन मोड में आवेदन की फीस के लिए लास्ट डेट 3 अप्रैल 2023 तक रखी गई है। यूपी की प्रतिष्ठित पीसीएस परीक्षा को लेकर हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और बीते साल यूपी पीसीएस परीक्षा आवेदन के समय में करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए आवेदन किया था।

UPPSC PCS भर्ती की योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है और ग्रेजुएट युवा UPPSC PCS की भर्ती को लेकर आवेदन कर सकेंगे।

UPPSC PCS आयु सीमा: यूपी पीसीएस की भर्ती को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2022 के बाद हुआ हो। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, प्रदेश सरकार के कुशल खिलाड़ियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट भी मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited