UPPSC PCS Notification 2024: मार्च में इस दिन होगी यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, यहां जानें एग्जाम पैटर्न

UPPSC PCS Notification 2024, UPPSC PCS Prelims Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस एग्जाम का नोटिफिकेशन uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Notification 2024

UPPSC PCS Notification 2024, UPPSC PCS Prelims Exam 2024 Date: यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 (UPPSC PCS Exam 2024) का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम डेट 2024 व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UP PCS Prelims Exam 2024 Date: मार्च में होगी परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज पेपर 1 से 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, जनरल स्टडीज पेपर 2 से 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए कुल 4 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे।

End Of Feed