PCS Topper Namrata Singh: कक्षा 12वीं CBSE टॉपर थीं नम्रता सिंह, UPPSC पीसीएस में ऐसे हासिल की तीसरी रैंक

UPPSC PCS Topper and CBSE 12th Topper Namrata Singh: यूपीपीएससी की ओर से 7 अप्रैल को पीएससी 2023 का रिजल्ट जारी हुआ है। यूपीएससी पीसीएस 2023 में कुल टॉप 10 छात्रों में से 8 लड़कियां हैं। यूपीएससी पीसीएस की रैंक 3 टॉपर नम्रता सिंह सीबीएसई 12वीं कक्षा की भी टॉपर रही हैं, यहां जानिए उनकी सफलता की कहानी।

यूपीपीएससी पीसीएस टॉपर नम्रता सिंह

UPPSC PCS and CBSE 12th Class Topper Namrata Singh: यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 7 अप्रैल को पीएससी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपीएससी पीसीएस 2023 में कुल टॉप 10 छात्रों में से 8 लड़कियां हैं। परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी पीसीएस रैंक 3, नम्रता सिंह सीबीएसई 12वीं की भी टॉपर रही हैं, यहां पर उनके अंक और तैयारी की रणनीति चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई 12वीं टॉपर नम्रता सिंह की पढ़ाई:

नम्रता सिंह ने अनूपशहर के एक इंटर कॉलेज से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। वह जिला सीबीएसई 12वीं की टॉपर थीं। इसके अलावा, उन्होंने एनआईटी दिल्ली से बीटेक किया और राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी की।

एक इंटरव्यू में, नम्रता ने बताया कि उन्होंने 2021 में यूपीएससी की प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा पास की। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है और उसके लिए वह तैयारी कर रही हैं।

End Of Feed