UPPSC PCS Topper Divya Sikarwar: पीसीएस टॉपर दिव्या सिकरवार ने खुद बताया सफलता का राज, आप भी जानिए

UPPSC PCS Topper Divya Sikarwar Success Story: यूपीपीएससी पीसीएस टॉपर दिव्या सिकरवार ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए इस बारे में बात की है कि कैसे उन्होंने पीसीएस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपने पढ़ाई के घंटे नहीं गिनने चाहिए।

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा टॉपर दिव्या सिकरवार

UPPSC PCS Topper Divya Sikarwar Success Story: नगला रामी, आगरा जिले के एत्मादपुर प्रखंड में बसा एक गुमनाम गांव है, जहां के एक निवासी ने यूपीपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। इसी के साथ इस उम्मीदवार के संग आस-पास के गांवों के लोगों के लड्डू बांटने और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए कतार लग गई है। छब्बीस वर्षीय दिव्या सिकरवार ने उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा 2022 में पहली रैंक हासिल की है, जिसका परिणाम बीते शुक्रवार को घोषित किया गया है। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है।

संबंधित खबरें

बीएसएफ से सेवानिवृत्त होने के बाद खेती करने वाले राजपाल सिकरवार और एक गृहिणी सरोज देवी के तीन बच्चों में सबसे बड़ी दिव्या सिकरवार ने कहा कि उनकी मां उनकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत थीं, जो लगातार उनका उत्साह बढ़ाती रहती थीं।

संबंधित खबरें

सिकरवार ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दूंगा, जिन्होंने कई समस्याओं का सामना करने के बावजूद हर स्तर पर मेरा साथ दिया। मेरे पिता ने भी मुझे प्रेरित किया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed