UPPSC Protest Big Update: एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा, जानें क्या है आरओ एआरओ पर अपडेट
UPPSC Protest in Prayagraj Big Update in Hindi: प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया, जिसका बड़ा असर देखने को मिल गया। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने बड़ा निर्णय लिया है। अब एक ही दिन में पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
एक दिन में आयोजित होगी आरओ एआरओ परीक्षा
UPPSC Protest in Prayagraj Big Update in Hindi: बड़ी खबर! उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में किए जाने की खबर है। इस खबर से छात्रों में खुशी की लहर है। आखिरकार प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया, जिसका बड़ा असर देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि एक ही दिन में आरओ एआरओ परीक्षा व पीसीएस का आयोजन किया जाएगा।
UPPSC Protest Update in Hindi
छात्रों के हित में झुक गई यूपीपीएससी, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन के आगे यूपीपीएससी को झुकना पड़ा। यूपीपीएससी ने अपना फैसला वापस ले लिया है अब यूपीपीएससी की ओर से होने वाली परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में होगी।
UPPSC Protest Reason in Hindi, UPPSC Protest Why in Hindi
इस बार आयोजित होने वाली आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से मांग कर रहे थे कि वह अपनी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक दिवसीय परीक्षा प्रारूप को वापस अपनाए।
UPPSC Protest News in Hindi
मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने आज 14 नवंबर को बड़ा निर्णय लिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आगामी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। इस निर्णय से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को राहत मिली है
छात्रों के हित में निर्णय
मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने छात्रों के हित में निर्णय लिया:
आरओ/एआरओ(प्रा.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया।
समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
UPPSC Protest in Prayagraj in Hindi
छात्र कई दिनों से मांग कर रहे थे कि यूपीपीएससी अपने पुराने तरीके से परीक्षा का आयोजन करें, लेटेस्ट खबर के अनुसार, आयोग मान गया है और एक दिन में ही पीसीएस प्री का आयोजन किया जाएगा, जबकि आरओ/एआरओ के लिए कमिटी बनाई गई है, जल्द ही उस पर भी रिपोर्ट आ जाएगी।
चयन परीक्षाओं की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान
आयोग के सचिव ने बताया कि हाल के महीनों में देश के कई हिस्सों में पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए, (UPPSC Protest in Hindi) उत्तर प्रदेश सरकार ने चयन परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसी कारण, आयोग ने दिसंबर में प्रस्तावित पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाओं को एकाधिक पालियों में आयोजित करने की घोषणा की थी। हालांकि, छात्रों की मांग और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।
छात्रों को मिलेगा फायदा
इस फैसले से लाखों छात्र जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने से छात्रों को परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का भरोसा मिलेगा। साथ ही, आयोग द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट से भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की शुचिता को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस फैसले के बाद छात्रों में खुशी की लहर है और वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस त्वरित निर्णय की सराहना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Bihar Police Constable Result 2024 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट देखने के बाद करना होगा ये काम, तभी हो पाएगी नियुक्ति
Bihar Police Constable Result 2024 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, 106955 उम्मीदवार पास, यहां करें चेक
CLAT Admit Card 2025 Date: इस तारीख तक जारी होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
Delhi School Closed: गैस चेंबर में तब्दील हुई दिल्ली! क्या बंद होने जा रहे 5वीं तक के सभी स्कूल?
UP First Ayush University: गोरखपुर में खुलने जा रहा राज्य का पहला आयुष विश्वविद्यालय, पढ़ें पूरी खबर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited